हम में से बहुत से ऐसे छात्र है जो IGNOU university में एडमिशन करवाया है क्यूंकि सभी को पता है की इस विश्वविद्यालय का अपना एक अलग ही महत्व है
प्राय हम देखते है एडमिशन लेने के कुछ दिनों बाद छात्रों को कुछ समस्या का सामना करना पड़ता है जैसे की How to Get IGNOU ID card.
मैंने ज्यादातर छात्रों को देखा है जिनके पास लैपटॉप या इंटरनेट इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण वे ज्यादातर साइबर कैफे से एडमिशन करवाते है एवं अपने user id and password को सेव करके नहीं रखते है जिसके कारण ID card पाने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
जब भी आपका IGNOU admission confirm हो जाये उसके तुरंत बाद ही अपने स्टूडेंट पोर्टल पर लॉगिन करके प्रिंट कर लेना चाहिए
पिछले कुछ सालो में यूनिवर्सिटी ने अपने student Identity card में काफी बदलाव किया है जैसे 2015 के पहले IGNOU ID card ऑफलाइन मिलता था जिसके लिए एडमिशन फॉर्म सबमिट करने के दौरान 5 रूपये का स्टाम्प के साथ रीजनल सेंटर में भेजना होता था एवं एडमिशन कन्फर्म होने के बाद स्टडी सेंटर से I card मिलता था मगर उसके बाद भी उसे रीजनल सेंटर में जा कर अटेस्टेड करवाना पड़ता था
मगर धन्यवाद IGNOU university जिसके द्वारा हमें digital ID card घर बैठे मिल जाता है
How to get an online IGNOU ID card
जब भी हम How to get an online IGNOU ID card के बारे में हम बात करते है है तब सबसे पहले पहले हमारे मन में new samarth portal का ध्यान आता है क्योंकि यह एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से हम विभिन्न प्रकार का कार्य कर सकते है जैसे digital ID card , Re registration , study centre change इत्यादि
IGNOU ID card हमे यूनिवर्सिटी में होने वाले विभिन्न कार्यों में भाग लेने में मदद करता है इसके बिना न ही हम assignment सबमिट कर सकते है और न ही एग्जाम दे सकते है
सब मिलकर कहे तो यह एक सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स में से एक है
1. सबसे पहले (https://IGNOUadmission.samarth.edu.in) पर विजिट करना होगा
2. अपना username & password दर्ज करना होगा
3. जैसे ही आप लॉगिन करते है उसके बाद आपको my application menu पर जाना होगा
4 जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको आपके एडमिशन का स्टेटस दिखाई देगा उसके ठीक ऊपर आपको एनरोलमेंट नंबर को कॉपी करना होगा
5 उसके बाद ID card option पर क्लिक करना होगा और अपना एनरोलमेंट नंबर पेस्ट करना होगा
6 अब आप चाहे तो इसे प्रिंट करवा कर अपने पास सेव कर सकते है
नोट : हर सेशन यूनिवर्सिटी अपना स्टूडेंट login link बदलता रहता है एक बात हमेशा याद रखे जब भी आप पोर्टल में लॉगिन करने जा रहे है तो अपने सेशन को अवश्य जाँच ले।
Step to Get IGNOU ID card by enrollment no

यह सबसे आसान विकल्प है जिसके माध्यम से आप 2 मिनट के अंदर ही अपने ID card को पा सकते है
1 इग्नू Student Portal को ओपन कीजिए
2 new registration के बटन पर क्लिक कीजिए
3 अपने Programme को चुनिए
4 अपना नाम दर्ज कीजिए
5 captcha code को नीचे के टेक्स्ट बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये
6 जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके email पे एक OTP जायेगा उसको वेरीफाई कीजिये
7 अपने पासवर्ड को बनाये, जैसे ही आपका पासवर्ड बन जाये उसके बाद login page पर वापस आ जाये
8 अपना Username दर्ज करें (enrollment no)
9 अपना password दर्ज करें एवं security text को बॉक्स में लिखने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये
10 services menu पर जाए
11 ID card विकल्प पर क्लिक करे
नोट: ऊपर दिए गए सुझाव का उपयोग सिर्फ उन्ही छात्रों के लिए कारगर होगा जिन्होंने नए samarth portal पे एडमिशन करवाया है
Benefits of Digital IGNOU ID card
1 Identity card बारिश में भीग जाने या फट जाने का डर नहीं होता क्यूंकि दोबारा से लॉगिन करके प्रिंट किया जा सकता है
2 Regional centre से सिग्नेचर करने की जरुरत नहीं है
3 New Digital Identity card password protected है आपके बिना कोई और इसे नहीं खोल सकता है
IGNOU duplicate Identity card
बहुत बार मैंने देखा है जो university के पुराने स्टूडेंट्स है उन्हें IGNOU ID card खो जाने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है जैसे नए छात्रों का Identity card samarth पोर्टल में मिल जाता है मगर पुराने वाले क्या करें उन्हें कैसे मिलेगा ?
1 सबसे पहले आपको अपने नजदीक के थाने में जा कर general diary करवाना होगा
2 उसके बाद अपने रीजनल सेंटर में general diary , पासपोर्ट साइज फोटो ,डिमांड ड्राफ्ट ले जाकर रीजनल ऑफिस में जमा करना होगा उसके बाद आपको आपका डॉक्यूमेंट मिल जायेगा
निष्कर्ष
हर बार एग्जाम से पहले छात्रों को IGNOU ID card पाने में काफी दिक्कत होती है जिसके कारण कितने छात्रों को तो एग्जाम सेंटर में प्रवेश तक नहीं करने दिया जाता है बिना डॉक्यूमेंट के इस लिए अगर आपके मन में भी किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है
Maine login password kho diya hai kaise milega
aapko password ko reset karna hoga