What is the NIOS hall ticket October 2022?
क्या आप भी NIOS exam hall ticket 2022 का इंतजार कर रहे है ? अगर हां तो आज मै आपको admit कार्ड के बारे में बताने वाला हु
NIOS hall ticket october 2022 सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स में से एक है इसका उपयोग एग्जाम के समय में किया जाता है इसको दिखा कर आप एग्जाम सेंटर में प्रवेश कर सकते है एवं उसको पाने के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं देना होता है अगर आपने exam form सबमिट कर दिया है तो आपको आसानी से वेबसाइट पर मिल जायेगा।
इसमें निम्नलिखित डिटेल्स पाया जाता है जैसे की।
- उम्मीदवार का नाम
- माता पिता का नाम
- परीक्षा केंद्र का नाम और कोड
- परीक्षा का समय इत्यादि
NIOS hall ticket 2022 class 12 कब उपलब्ध होता है
NIOS intimation hall ticket परीक्षा के 5 -7 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध होता है
आप 2 तरीकों से पा सकते है
Step 1 : NIOS के स्टूडेंट्स पोर्टल में लॉगिन करके
Step 2 : डायरेक्ट एडमिशन स्टेटस पेज से
How to get NIOS Admit card
सबसे पहले आपको होम पेज पर जाना होगा

public exam hall ticket पे क्लिक करना होगा जो की exam & results menu पे है

अपने एनरोलमेंट नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे आपको admit card मिल जायेगा।

NIOS practical hall ticket 2022
प्रत्येक वर्ष हम देखते है छात्रों के रिजल्ट में प्रैक्टिकल कॉलम AB अर्थात absent दिखाता है जिसका कुछ कारण है ज्यादातर NIOS practical timing को लेकर छात्रों के मन में दुविधा होती है जिसके कारण उनका एग्जाम छूट जाता है
1 आपने प्रैक्टिकल का एग्जाम नहीं दिया है: बहुत बार देखा जाता है की स्टूडेंट को पता ही नहीं रहता है NIOS Practical exam के बारे में इसका सबसे मुख्या कारन है NIOS practical hall ticket जब भी बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रैक्टिकल का डेट अपलोड करता है तो उसमें कोई सटीक NIOS practical timing नहीं होती है जैसे की 16-19 सितम्बर पहला एग्जाम , मगर कौन से सटीक डेट में एग्जाम होगा उसका विवरण स्टडी सेंटर के ऊपर निर्भर है वो चाहे तो 16 -19 में किसी भी परीक्षा को करवा सकते है
स्टडी सेंटर के संपर्क में न होने के कारण छात्रों का एग्जाम छूट जाता है एवं वो Fail हो जाते है
2 स्टडी सेंटर के गलती के कारण : प्रैक्टिकल का एग्जाम देने के बाद भी आपका AB दिख रहा है तो इसमें आपकी गलती नहीं है कई बार देखा जाता है आप ने सही से प्रैक्टिकल में उपस्थिति दर्ज की है मगर स्टडी सेंटर ने आपके मार्क्स को रीजनल सेंटर में नहीं भेजा है जिसके कारण आपका AB दिखाई देता है।
इस स्तिथि से निपटने के लिए आपको अपने स्टडी सेंटर एवं रीजनल सेंटर में समपर्क करना होगा जिसके बाद वो लोग आपके मार्क्स को अपडेट कर देंगे लेकिन याद रखियेगा इस प्रोसेस में थोड़ा वक़्त लगता है।
Error in NIOS hall ticket October 2022
जब NIOS student login करके hall ticket निकालते है तो उसमें कुछ त्रुटि मिल सकती है जो निम्नलिखित होती है जैसे की
1 फोटो नहीं दिखता है: यह दिक्कत ज्यादातर पुराने छात्रों के एडमिट कार्ड में दिखता है इसका मुख्य कारण है जिन छात्रों ने NIOS के पुराने पोर्टल में एडमिशन लिए है एवं उनका डाटा सही तरह से नए वाले sdmis.nios.ac.in पे उपलब्ध नहीं है तो उनको यह error दिखाई देगा
2 सिग्नेचर शो नहीं करता है: इसका भी सम्बन्ध पुराने पोर्टल से है क्योंकि पहले ज्यादातर एडमिशन ऑफ़लाइन होता था जिसके लिए हमे डाक्यूमेंट्स रीजनल सेंटर में भेजना पड़ता था।
3 सारे सब्जेक्ट्स का डेट नहीं दिख रहा है: यह प्रॉब्लम ज्यादातर सीनियर सेकेंडरी के छात्रों के साथ होता है क्यूंकि आज भी बहुत से छात्रों के मन में यह वहम बना हुआ है कि NIOS board से सेकेंडरी का एग्जाम देने के बाद 1 साल में ही सीनियर सेकेंडरी का एग्जाम दे सकते है लेकिन यह गलत है , क्लास 10 पास करने के बाद आपको 2 साल का गैप होना जरूरी है
फर्स्ट ईयर में अधिकतम आप 4 सब्जेक्ट्स का परीक्षा दे सकते है , अगर इसके अलावा आपने 4 से ज्यादा विषयों का फॉर्म सबमिट किया है तो 2 सब्जेक्ट्स का डेट नहीं दिखेगा।
4 नो रिकॉर्ड फाउंड:यह एक आम समस्या है ज्यादा तर कोई तकनीकी कारण होता है जब भी हम NIOS hall ticket ओपन करते है तब यह एरर आता है या अगर अपने एग्जाम फीस नहीं सबमिट किया है तब भी कुछ ऐसा ही दीखता है
समाधान:अगर आपको भी कोई समस्या आ रहा है अपनी admit card पाने में आप चाहे तो हमसे कनेक्ट कर सकते है हम कोशिश करेंगे आपके समस्या का समाधान करने का।
अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो NIOS का रीजनल सेंटर सबसे अच्छा विकल्प है
Fact about NIOS hall ticket 2022
जब भी आप एग्जाम सेंटर में जाए Admit card के साथ साथ अपनी एक फोटो और पहचान पत्र अवश्य ले जाएँ।
एग्जाम सेंटर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसा मोबाइल ,लैपटॉप ,कैलकुलेटर ले जाना सख्त मना है।
मेरा NIOS hall ticket 2022 class 12 का अनुभव
अप्रैल 2022 सेशन का एक छात्र ने मुझसे संपर्क किया था उसका nios hall ticket 2022 class 12 का वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं था उसने एग्जाम का फीस भी पेमेंट किया था वो छात्र बहुत ही परेशान लग रहा था मैंने उसका एनरोलमेंट नंबर से जब उसका डिटेल्स वेरीफाई किआ तो मैंने पाया कि उसका रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा से हुआ था एवं वह अपना एग्जाम कोलकाता से देना चाहता था उसके लिए उसने अपना सेंटर चेंज करवाया था जिसका स्टेटस पेंडिंग दिखा रहा था
मैंने उसे एक लेटर लिख दिया एवं कहा तुरंत कोलकाता रीजनल सेंटर में जा कर रीजनल डायरेक्टर से मुलाकात कीजिए ठीक उसने वैसे ही किआ एवं 2 घंटे बाद उसका hall ticket वेबसाइट पर उपलब्ध हो गया।
NIOS exam time table
बोर्ड के तरफ से अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर डेट शीट अपलोड कर दिया है जिसके माध्यम से आप रूटीन देख सकते है
एग्जाम का समय 2.30 से प्रारम्भ होगा जो 5.30 तक होगा मगर कुछ परीक्षा 1.30 se 2 घंटे का होगा जैसे painting और data entry operations इत्यादि।
NIOS study notes
मुझे पता है शायद आपके मन में यह प्रश्न आ रहा है की एग्जाम इतने करीब है और मेरा सिलेबस पूरा नहीं हुआ है इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए , इतने कम समय में आप चाहे तो हमारा NIOS study notes ले सकते है जिसमे आपको एग्जाम में काफी मदद होगा।
प्रत्येक वर्ष हम अपने छात्रों के लिए NIOS study notes तैयार करते है जिसके माध्यम से छात्र कम समय में कुछ अच्छे नंबर पा सकते है
NIOS नोट्स लेने के लिए आप हमारे नंबर पर कॉल कर सकते है
निर्णय
इस पोस्ट में मैंने hall ticket NIOS 2022 के बारे में सारी जानकारी आपके साथ साझा किया अगर फिर भी कोई प्रश्न आपके मन में हो NIOS Board के बारे में तो आप हमसे पूछ सकते है। हम अपने वेबसाइट के माध्यम से IGNOU यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को भी गाइड करते है