NIOS marksheet

How to get NIOS marksheet 2022-23

NIOS marksheet 

जैसे ही एग्जाम ख़तम होता है छात्रों के मन में सबसे बड़ा प्रश्न उठता है जैसे की how to get NIOS original marksheet हर बार छात्र original marksheet पाने के लिए रोज रोज स्टडी सेंटर में बात करते है मगर वहा से उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिलता है जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है 

एग्जाम जैसे ही ख़त्म होता है लगभग उसके 1  महीने बाद से ही headquarter के द्वारा NIOS marksheet स्टडी सेंटर पर भेजना आरम्भ कर देता है एवं स्टडी सेंटर आपको प्रदान करता है 

अपने हातो मे ओरिजिनल रिजल्ट मिलने का ख़ुशी एक अलग ही है जिसके लिए छात्र कितने महीने तक कड़ी मेहनत कर के अपने एग्जाम की तैयारी करते है आये दिन तरह तरह के चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ते है 

क्या आपको पता है एग्जाम पूरी होने के बाद आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट मिलता है बोर्ड के तरफ से ?

  1. NIOS marksheet
  2. Provisional certificate 
  3. Migration certificate 
  4. Original certificate 

कई बार देखा जाता है कुछ छात्रों का सिर्फ मार्कशीट आता है स्टडी सेंटर मे बाकी का डाक्यूमेंट्स आने मे थोड़ा समय लगता है मगर छात्र रिजल्ट लेने के बाद सब कुछ भूल जाते है एवं बाकि का बचा हुआ सर्टिफिकेट को लेने के लिए अपने स्टडी सेंटर कभी जाते नहीं है जिसके कारण भविष्य मे उन्हें कभी कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है  

इन सारे डाक्यूमेंट्स के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है 

NIOS on demand marksheet

how to get nios marksheet

पिछले साल मुझे एक छात्र ने फ़ोन किया था वह NIOS on demand marksheet का इंतजार पिछले 8 महीनो से  कर रहा था वह कई बार अपने AI सेंटर पर मुलाकात किया मगर हर बार उसके निराशा ही हाथ लगा 

फिर मैंने उसके एनरोलमेंट नंबर से जब उसका डिटेल्स को चेक लिए मैंने पाया उसने तो ODES एग्जाम दिया था एवं उसका सारा documents उसके एड्रेस पर आएगा मगर उसने अपने घर का एड्रेस को गलत लिखवाया था 

फिर मैंने उसे RTI application करने की सलाह दी 

30 दिनों बाद उसका उत्तर आया की आपका NIOS marksheet रीजनल सेंटर में है आप वहां से उसे प्राप्त कर सकते है 

NIOS migration certificate

माइग्रेशन सर्टिफिकेट का उपयोग सबसे ज्यादा तब होता है जब आप किसी दूसरे यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराएंगे तब आपको अपने NIOS marksheet  के साथ migration certificate देना होगा बहुत बार देखा जाता है इसके बिना कितने छात्रों का एडमिशन पेंडिंग हो जाता है 

अगर आप NIOS board से पास करने के बाद फिर से distance education से अपना ग्रेजुएशन करना चाहते है तब IGNOU university सबसे अच्छा विकल्प है 

How to get NIOS marksheet from DigiLocker

बहुत से छात्रों का मन में एक प्रश्न होता है बिना मार्कशीट के हम यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे करवाएं ?

क्या आपको पता है आप अपने डिजिटल मार्कशीट के माध्यम से आप किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है पिछले कई वर्षो से डिजिटल मार्कशीट का प्रचलन काफ़ी बढ़ गया है आप जब चाहे कुछ ही मिनट के अंदर इसे पा सकते है एवं इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है 

अब सवाल उठता है की डिजिटल मार्कशीट कैसे मिलेगा ?

  • DigiLocker के ऑफिसियल website पर विजिट करना होगा 
  • signup पर क्लिक करना होगा 
  • यहाँ पर आपको अकाउंट बनाना होगा
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा 
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपके ईमेल पर एक OTP आएगा जिसे verify करवाना होगा 
  • उसके बाद आपको अपनी पसंद का एक username बनाना होगा 
  • जैसे ही आपका अकाउंट बन  जाता है अब आप अपने username एवं password के मदद से लॉगिन कर सकते है 
  • सर्च डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा 
  • National institute of open schooling लिखना होगा 
  • निचे के लिस्ट से आपको अपने डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा 
  • उसके बाद अपने enrollment number और passing year देकर सबमिट पर क्लिक करना होगा 
  • Issued documents पर क्लिक कर के NIOS marksheet को पा सकते है 

NIOS duplicate marksheet

Original marksheet खो जाने पर छात्र काफी चिंतित हो जाते है क्यूँकि इसके बिना कहीं जॉब नहीं मिलता है 

मगर NIOS board ने हमे एक विकल्प दिया है जिसके माध्यम से हम डुप्लीकेट मार्कशीट को पा सकते है 

कुछ सालो पहले जब ऑफलाइन काम होता था उस्वक़्त हमे demand draft के माध्यम से भुगतान करना परता था मगर अब आप आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते है एवं बोर्ड के तरफ से आपके घर पर डाक के द्वारा भेजा जाता है  

NIOS marksheet correction

कई बार मैंने देखा है मार्कशीट मिलने के बाद कुछ छात्र उसमें correction करवाना चाहते है जैसे कि अपना नाम, माता या पिता का नाम इत्यादि

मगर उन्हें मालूम नहीं होता है की कैसे इसके लिए अप्लाई करें, official वेबसाइट के माध्यम से हम अपने रिकॉर्ड में बदलाव कर सकते है

एडमिशन करवाने के वक़्त एक छोटी सी भी गलती के कारण आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

हम अपने वेबसाइट के माध्यम से अपने छात्रों को मदद करते है

नोट:अगर आपको अपने स्टूडेंट रिकॉर्ड में कुछ भी बदलाव करना है तो कोशिश कीजियेगा एग्जाम से पहले ही करवाने का अन्यथा NIOS marksheet मिलने के बाद आपका स्टेटस पेंडिंग हो सकता है

ज्यादा जानकारी के लिए आप बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है

निष्कर्ष 

हम अपने ब्लॉग के माध्यम से छात्रों को रोज नयी नयी जानकारियां देते है अगर आपको हमारे पोस्ट से कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमसे पूछ सकते है

Related Posts