हर साल प्राय 4 लाख से ज्यादा छात्र NIOS board में एडमिशन लेते है अपने academic/ vocational कोर्स को पूरा करने के लिए हर बार देखा जाता है की कुछ छात्र इनफार्मेशन के अभाव के कारण उनका एडमिशन कन्फर्म नहीं हो पाता है और वो NIOS toll free number पर बात भी नहीं कर पते है जिसके कारण उनका साल बर्बाद हो जाता है
पिछले कुछ सालो में हमने देखा है छात्र डिस्टेंस एजुकेशन को ज्यादा महत्व देते है रेगुलर स्कूलिंग के तुलना में जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है लोगों के मन में NIOS बोर्ड को लेकर एक सकारात्मक सोच सामने आ रहा है अब वह दिन नहीं रह गया जब लोग कहते थे ओपन बोर्ड का कोई महत्व नहीं होता है लोग आँख बंद कर इसमें अब एडमिशन ले रहे है
यह भारत का सबसे लोकप्रिय open schooling बोर्ड है लेकिन हर बार कुछ न कुछ तरीके से छात्रों को परेशानी होती है
- एडमिशन स्टेटस
- रिजल्ट अपडेट
- असाइनमेंट मार्क्स
- बुक्स इत्यादि
What do you mean by NIOS toll free number?
यह एक प्रकार का नंबर होता है जिससे कॉल करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है यहाँ कॉल करके आप अपनी कोई भी प्रश्न पूछ सकते है जैसे एडमिशन कैसे कराये , कोर्स फीस, एग्जाम कब होगा इत्यादि , एवं कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपके प्रश्नों का उत्तर देता है
How to get NIOS toll free number
क्या आपने कभी NIOS toll free number पर सम्पर्क किया है ? अगर ही तो अपना अनुभव हमारे साथ जरूर बताइएगा
NIOS customer care number ज्यादातर व्यस्त रहता है छात्र हमेशा अपनी समस्या का समाधान के लिए इधर उधर भटकते है मगर उनके समस्या का निवारण नहीं हो पाता है आप जब भी रीजनल सेंटर में कॉल करेंगे तो पाएंगे की या तो उनका नंबर ही गलत है या वो फ़ोन ही नहीं उठा रहे है
NIOS toll free number 18001809393 है जिसमें कॉल करने के बाद आपको निम्नलिखित स्टेप्स को पूरा करना होगा
सबसे पहले आपको भाषा का चयन करना होगा english के लिए 1 एवं हिंदी के लिए 2
उसके बाद आपके पास बहुत सारा विकल्प आएगा जैसे एग्जाम,एडमिशन इत्यादि
अगर आप अधिकारी से डायरेक्ट बात करना चाहते है तो आपको 9 नंबर को सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद आप अपना प्रश्न अधिकारी के सामने रख सकते है
List of NIOS helpline number

यहाँ पर हमने NIOS मैनेजमेंट का ईमेल का लिस्ट दिया है जिसके द्वारा आप उनसे संपर्क कर सकते है मगर एक बात हमेशा याद रखे जान भी आप उन्हें ईमेल करे तो अपना नाम ,एनरोलमेंट नंबर या रिफरेन्स नंबर अवश्य बताएं जिससे आपका काम आसानी से पूरा हो जायेगा।
NIOS helpline number पर आप विभिन्न प्रकार का जानकारी ले सकते है
admission status: हम सभी जानते है एडमिशन स्टेटस कन्फर्म होने में थोड़ा सा समय लगता है मगर कभी कभी देखा जाता है की किसी छात्र का 2 महीने से ज्यादा हो गया मगर अभी तक बोर्ड के तरफ से कोई ईमेल नहीं आया है ऐसे में छात्रों के मन में थोड़ा डर होने लगता है , तो वो इस स्तिथि में चाहे तो उनसे सम्प्पक कर सकते है
Examination date : कुछ स्टूडेंट्स है जिनको परीक्षा का डेट नहीं पता होता है वो भी इसमें से फ़ोन करके जानकारी ले सकते है
marksheet status : ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपडेट होने के 1 महीने बाद से बोर्ड मार्कशीट को स्टडी सेंटर में भेजना आरम्भ कर देता है मगर इस साल देखा गया है कि छात्रों को बहुत देर से मार्कशीट मिला है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की जानकारी अधिकारी से मांग सकते है उनके पास पूरा रिकॉर्ड रहता है
मेरा NIOS board का अनुभव
मुझे आज भी याद है कुछ साल पहले मेरे एक छात्र का practical result में AB (absent ) आ गया था जिसके कारण उसका result fail दिखा रहा था , यह देखकर वह बहुत ही ज्यादा परेशान था उसने हर जगह कॉल किया स्टडी सेंटर पर मुलाकात किया मगर कुछ भी नहीं हुआ अंत में उसने मुझे बताया
मैंने सबसे पहले मैंने हेडक्वार्टर पर बात किया मगर वह से कहा अपने रीजनल सेंटर में बात करिए
फिर मैंने एक RTI एप्लीकेशन किया एवं उनसे मैंने कुछ प्रश्न पूछा जैसे
- इस छात्र का प्रैक्टिकल एग्जाम में AB क्यों दिखा रहा है
- कृपया मुझे उस दिन के एग्जाम का Attendance sheet का कॉपी मुझे भेजिए
आप यकीन नहीं करेंगे 30 दिनों के अंदर ही उनका जवाब आया एवं उन्होंने लिखा था रिकॉर्ड के हिसाब से छात्र उसदिन एग्जाम में बैठा था एवं उसका सिग्नेचर भी है आपका मार्क्स हम जल्द ही अपडेट कर देंगे एवं 15 दिनों के अंदर उसका रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड हो गया
निष्कर्ष
अगर आप भी NIOS board से जुड़ी कुछ जानकारी चाहते है एवं NIOS toll free number पर कॉल करने के बाद भी आपका काम पूरा नहीं हो पा रहा है तब आप हमसे जुड़ सकते है हम यहाँ पर आपका समस्या का समाधान करेंगे