अगर मै आपसे कहु की बिना स्कूल में गए सिर्फ एग्जाम देकर सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी का मार्कशीट आपको मिल सकता है।
तो क्या आपको यकीन होगा ?
NIOS board भारत ही नहीं पुरे दुनिया का सबसे बड़ा ओपन बोर्ड है जिसके माध्यम से छात्र अपने 10 , 12 के पढाई को पूरा करते है
यह बोर्ड आपको Homeschooling करने का मौका भी देता है जिसके मदद से जो बच्चे रेगुलर स्कुल में नहीं पढ़ पाते है जैसे कुछ financial issue, कोई special child इत्यादि छात्रों के लिए यह सबसे सुनहरा अवसर है
What is NIOS board?
यह भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला सबसे बड़ा open education board है जिसके माध्यम से छात्र अपने secondary,senior secondary का कोर्स कर सकते है वह भी बिना रोज स्कूल गए, हाल ही में NIOS virtual open school का आयोजन हुआ है जिसमे छात्र अपने घर बैठे online के माध्यम से शिक्षा पा सकते है
NIOS board full form in Hindi (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ) अर्थात national institute of open schooling है
open board के द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाया जाता है जो निम्नलिखित है
- Academic: इसके अंतर्गत सेकेंडरी (10) एवं सीनियर सेकेंडरी (12) कोर्स होता है
- Vocational (ITI)
- OBE (Open basic education)
How NIOS board is different from other state board
भारत में बहुत से स्टेट बोर्ड उपलब्ध है जिसके माध्यम से छात्र अपने हायर एजुकेशन को पूरा करने के लिए प्रत्येक वर्ष एडमिशन लेते है
लेकिन NIOS board बाकी सारे बोर्ड की तुलना में थोड़ा अलग है
1 NO regular classes : इस बोर्ड में रोजाना क्लास नहीं होता है मगर स्टडी सेंटर कुछ PCP class करवाती है
2 Study material: एडमिशन लेने के बाद आप चाहे तो बुक्स को पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है
3 Available medium: Senior Secondary Hindi,English,Bengali इत्यादि
Secondary: Hindi , English इत्यादि
note: Secondary कोर्स में Bengali medium available नहीं है मगर आप चाहे तो अपने उत्तर बंगाली भाषा में लिख सकते है प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी में आएगा
4 ऑनलाइन TMA : NIOS बोर्ड में एडमिशन लेने के बाद आपको ऑनलाइन TMA जमा करवाना होता है जिसे आप आपने घर बैठे ही पूरा कर सकते है
Advantage of NIOS board

Best option for Fail candidate: अगर कोई छात्र है जो regular school में फेल होने के बाद अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया है तो यह बोर्ड उनके लिए सबसे बेहतर है विकल्प है एवं बहुत से ऐसे लोग भी होते है जिनका पढाई छोड़े काफी साल हो गया है एवं वो अपना qualification को upgrade करवाना चाहते है जैसे housewife, retired person इत्यादि
Public exam : NIOS बोर्ड में साल में 2 बार public exam होता है जो मार्च/अप्रैल में stream 1 block 1 और अक्टूबर-नवंबर में stream 1 block 2 का होता है
On demand exam: यह NIOS open board का सबसे प्रचलित exam होता है यह काफी अनोखे तरीके से होता है इसके लिए आप जब चाहे अप्लाई कर सकते है
Government of India: भारत सरकार के Ministry of Education के अंतर्गत आता है
Fees concession : बोर्ड के द्वारा SC / ST Ex-Servicemen एवं PWD छात्रों को एडमिशन फीस में छूट प्रदान करता है
Available stream: Arts,Commerce एवं Science
Study centre :लगभग हर डिस्ट्रिक्ट में 1 या उस से ज्यादा स्टडी सेंटर मौजूद है Study material उच्च श्रेणी की अध्ययन सामग्री
Disadvantages of NIOS board
Study material: NIOS board में एडमिशन करने के बाद जो एक सबसे बड़ा सास्य होता है वो study material है बुक्स आपको पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आता है मगर आपके पास आते आते काफी समय लग जाता है इसका कोई तय डेट नहीं हटा है कब आएगा कब नहीं जिसके कारण छात्रों में काफी तनाव रहता है यह हेडक्वार्टर के द्वारा डायरेक्ट आपके पते पे भेजा जाता है
कई बार तो देखा जाता है कि छात्रों को आधा अधूरा किताब मिलता है जिससे उन्हें पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है
जब तक आपका बुक्स नहीं आता आप चाहे तो ऑनलाइन स्टडी मटेरियल से अपना अध्ययन करना प्रारम्भ कर सकते है जिसके लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है
Exam centre : पिछले साल NIOS के छात्रों को एग्जाम के वक़्त काफी ज्यादा असुविद्या हुआ था क्यूंकि उनका परीछा सेंटर घर से काफी दूर था जिसके कारन बहुत से छात्रों ने एग्जाम नहीं दिया था ग्रामीण चेत्र से आने वाले छात्रों को काफी मुसीबत होती है क्यूंकि वह पे बहुत ही सिमित सेंटर होता है जिसके कारण उन्हें एग्जाम सेंटर काफी दूर में मिलता है
No regular classes : जैसा की हम सभी जानते है NIOS एक ओपन बोर्ड है यहाँ पे रेगुलर क्लास नहीं होता है
मगर स्टडी सेंटर में आपको PCP अर्थात personal contact programme कहलाता है
यह एग्जाम के पुर 5 -6 दिनों का होता है जिसमें छात्रों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होता है इसमें कुछ मार्क्स भी मिलते है जो फाइनल एग्जाम में जुड़ता है
What is NIOS exam?
NIOS board के द्वारा विभिन्न चरणों में एग्जाम करवाया जाता है जैसे
- TMA (tutor marked assignment)
- PCP
- Practical exam
- Theory exam
अगर ऊपर दिए हुए चारो स्टेप्स को आप सही तरीके से पूरा करते है तब आप आसानी से अपना course को पूरा कर सकते है
Does NIOS certificate has any value
NIOS certificate का value भारत ही नहीं पुरे विश्व में है जितना वैल्यू रेगुलर स्कूल का होता है उतना ही NIOS board का value है यहाँ से पास करने वाले छात्र आज विश्व के हर कोने में मिलेंगे चाहे सरकारी जॉब हो या प्राइवेट हर जगह इसका मान्यता प्राप्त है
मुझे आज भी याद है जब मेरे एक मित्र ने क्लास 10 में एडमिशन करवाया था उस वक़्त मुझे बहुत से लोगो ने कहा था इस बोर्ड का कोई मूल्य नहीं है यहाँ से पास करने के बाद सरकारी नौकरी नहीं मिलती है मगर मैंने उस वक़्त उसे NIOS के बारे में बताया था उसने बिना किसी के परवाह किये बिना अपना 10 और 12 NIOS open board से पूरा किया आज आपको एक बात जान कर फाफी हैरानी होगी की वो आज Indian Railway में कार्य करता है
Can i give only one subject exam in NIOS
जिन छात्रों का रिजल्ट में fail ,compartment आया है या अपने मार्क्स को बढ़ाना चाहते है तो वो 1 पेपर का एग्जाम दे सकते है जिसके लिए वो चाहे तो ondemand या public एग्जाम का विकल्प चुन सकते है
निष्कर्ष
हमने अपने पोस्ट के माध्यम से NIOS board के बारे में काफी विस्तार से बताया है अगर आपको admission लेने में कोई परेशानी हो रही है या कुछ और भी जानकारी चाहिए तो आप हमसे संपर्क कर सकते है