IGNOU re registration

What is IGNOU re registration? Don’t miss the last date

हम सभी जानते है यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री 3 साल एवं मास्टर डिग्री 2 साल का होता है जिसके लिए हर साल हमें IGNOU re registration form भरना होता है एवं बिना इसको apply किए आगे नहीं बढ़ सकते है  हर वर्ष यूनिवर्सिटी के तरफ से हमे यह सुविधा देता है क्या आपको पता है अगर आप अपने प्रथम वर्ष के एग्जाम में फेल भी हो गए तो भी आपका 2nd ईयर का registration रहेगा 

बहुत से छात्र इसको सही से समझ नहीं पाते है जिसके कारण उनका 3 साल का कोर्स को पूरा करने में 6 महीना अधिक समय लगता है आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे जिससे आपको आगे चलकर कोई परेशानी न हो। 

What is IGNOU re registration January 2023

जब भी हम 1st ईयर में एडमिशन करते है तो उसे fresh admission  कहा जाता है एवं 2nd year और 3rd year admission को re registraton कहा जाता है 

यह एक जरूरी कार्य है जो हर छात्र को करना होता है अगर आप re registration  नहीं करते है तो आपका एक सेशन मिस हो जाता है जैसे 

मान लीजिये आपका एडमिशन सेशन january 2022 है एवं आपने  second year re registration of IGNOU के लिए अप्लाई नहीं किया है तो  6 महीना बर्बाद हो जायेगा और आप अगले साल january 2023 में 2nd year का एग्जाम नहीं दे पाएंगे , यूनिवर्सिटी का नियम है परीक्षा के पहले ही आपको अप्लाई करना होता है चाहे आप एग्जाम के लिए अप्लाई कर रहे या नहीं

हाल ही में यूनिवर्सिटी ने Re-registration July 2022 Session का पोर्टल बंद किया है जिसका last date 30 September 2022 था।

Essential features of IGNOU re registration January 2023 dashboard

IGNOU यूनिवर्सिटी में आज भी नौकरी पेशा वाले छात्र ज्यादा एडमिशन लेते है एवं उनके पास समय का अभाव रहता है , कुछ साल पहले जब यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन काम होता था उस वक़्त स्टूडेंट्स को काफी ज्यादा परेहनी होती थी, मगर ऑनलाइन हो जाने के बाद हम अपना काम घर बैठे कर सकते है 

  1. Address Change: हम में से बहुत से ऐसे छात्र है जो अपने घर का पता चेंज करवाना चाहते है मगर उन्हें जानकारी नहीं होने के कारण वो नहीं कर सकते है, क्या आपको पता है आप online re registration के माध्यम से अपने घर का address change कर सकते है 
  2. Change of Study centre : प्रे हम देखते है की एडमिशन के समय हमसे जो स्टडी सेंटर का चयन किया था वो हमारे घर से काफी दूर है या वह सेंटर अब बंद हो गया है जिसके कारण स्टूडेंट्स को क्लास करने में और Assignment Submit करने में समस्या होता है , आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने study centre को बदल सकते है 
  3. Regional centre Change :Regional centre बदलने का मुख कारण है एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना मान लीजिए आपका घर कोलकाता में है एवं आप दिल्ली में अपना सेंटर चाहते है तो इसके लिए आपको रीजनल सेंटर चेंज करवाना होगा जिसके लिए थोड़ा सा समय लगता है 
  4. Student ID-CARD: IGNOU Re-registration  पैनल का उपयोग सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन एवं Identity CARD प्रिंट करने के लिए किया जाता है , यहाँ आप अपने एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड के मदद से I card को प्राप्त कर सकते है 

क्या आपको पता है re-registration IGNOU के दौरान आप अपना कुछ फीस को बचा सकते है ?

यूनिवर्सिटी के तरफ से हमे एक विकल्प मिलता है जो है soft copy of Study material जिसके बदले हमे 15 % का छूट मिलता है अगर आप printed books के जगह पर ऑनलाइन किताब का चयन करते है तो इसका लाभ आपको मिलेगा IGNOU re registration fees 2023 का विवरण ऑफिसियल वेबसाइट पर अभी उपलब्ध नहीं है वैसे ही हमें कोई जानकारी मिलेगी हम आपके साथ साझा करेंगे। 

How to apply for IGNOU Re Registration January 2023.

IGNOU re-registration login करना बहुत ही आसान है आप चाहे तो इसे 5-10 मिनट के अंदर अपना फॉर्म को जमा कर सकते है 

मुझे इस नए पोर्टल का सबसे खास बात यह लगता है की आपको आपके address , father name इत्यादि का विवरण फिर से नहीं देना होता है क्योंकि 1st year में अपने जो admission form में अपना details जमा किया था वो डाटा उनके पास पहले से ही मौजूद रहता है इसके लिए आपको सिर्फ अपना सब्जेक्ट का चयन कर payment कर देना होता है 

  • IGNOU re registration login करने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा 
  • Valid enrollment number 
  • आपका रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्त ना हो 
  • आप जिस session में एडमिशन लेना चाहते है वह सेशन आपके लिए हो 

Process to apply re-registration of IGNOU

IGNOU re registration status
  • Open the official site.
  • ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा 
  • IGNOU Re Registration link पर क्लिक करना होगा  
  • नीचे वाले पेज पर declaration box को सेलेक्ट कर के re-registration बटन पर क्लिक करना होगा 
  • अगर पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे है तब हमें एक अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए new registration पर क्लिक करना होगा 
  • यहाँ आपको 3  विकल्प मिलेगा programme code,  name, enrollment number उसके बाद captcha कोड को लिख कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा 
  • ईमेल का OTP आपको textbox में दर्ज करना होगा 
  • आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा ,उसके बाद फिर से लॉगिन करना होगा 
  • सब्जेक्ट्स का चयन कर के verify करना होगा , अगर सब कुछ सही रहा तो next पर क्लिक करना होगा 
  • declaration box पर क्लिक करके accept the process for payment पर फिर से क्लिक करना होगा 
  • यह सबसे अंतिम चरण है , payment gateway को सेलेक्ट कर के पेमेंट को करना है 
  • जैसे ही आपका फॉर्म सबमिट होता है आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिससे आप प्रिंट कर के अपने पास रख सकते है 

IGNOU Re Registration form for old students

पुराने छात्र अगर Student Portal पर पहले से ही अपना account बनाया है तो उन्हें नए से रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई जरूरत नहीं है वह अपने एनरोलमेंट नंबर के मदद से लॉगिन कर के अपनी 2nd year admission/ 3rd year admission करवा सकते है 

How to reset IGNOU Student Portal password

अपने पासवर्ड को भूल जाना यह आम बात है एवं reset आप आसानी से कर सकते है जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा 

Reset Password पर क्लिक करना होगा 

अपने Programme code सेलेक्ट करना होगा 

Enrolment Number दर्ज करना होगा 

सबमिट बटन पर enter दबाना होगा  

आपके ईमेल पर एक OTP जायेगा उसे आपके स्क्रीन पर दर्ज करना होगा 

अब आपको अपना नया password बनाना होगा 

What is the last date of re registration in IGNOU?

मैनेजमेंट के तरफ से अभी तक कोई भी नोटिस नहीं आया है ऑफिसियल वेबसाइट पर फिर भी हमारे अनुमान के अनुसार शायद November का पहला सप्ताह से आरम्भ हो जायेगा एवं December तक IGNOU re registration January 2023 last date हो सकता है  

हम आपसे अनुरोध करेंगे की लास्ट डेट का इंतजार न करें क्यूंकि IGNOU online re registration last date में सर्वर काफी ज्यादा व्यस्त हो जाता है जिसके कारण वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर पाता है एवं कभी कभी तो देखा जाता है payment बैंक से कट जाता है फिर भी कन्फर्मेशन नहीं मिलता है 

IGNOU re registration subjects

अक्सर मैंने देखा है छात्र अपने 1st ईयर में subject सिलेक्शन में कुछ गलती कर देते है जिसके कारण उन्हें आगे चल कर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है 

जैसे किसी का English medium है एवं उसने गलती से कुछ हिंदी के पेपर का चयन किआ है और एग्जाम के वक़्त उससे काफी समस्या होती है इसी लिए जब भी आप अपने विषयो का चयन करे तो ठीक से जाँच ले 

How  to check IGNOU re registration status January 2023

एप्लीकेशन फॉर्म जमा देने के बाद हमारे मन में एक प्रश्न आता है IGNOU re registration status कैसे चेक कर सकते है ?

सबसे पहले आपको Admission /registration details पेज पर विजिट करना होगा

Enrollment No दर्ज करना होगा 

आपको अपना कोर्स का चयन करना होगा 

Verification Code को textbox में दर्ज कर के सबमिट पर क्लिक करना होगा 

यहाँ आप अपने स्टेटस की जानकारी पा सकते है 
नोट : एक बात याद रखें IGNOU re registration status January 2023 अपडेट होने में 30 -45 दिनों का समय लग सकता है

निष्कर्ष 

आशा कर रहे है आपके मन में जो प्रश्न था what is re registration in ignou उसके बारे में हमने सही से बताया 

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हम पूरी कोशिश करेंगे आपके समस्या का समाधान करने का हम रोज नयी नयी जानकारी आपके सामने लेकर आते है ताकि हमारे यूजर को अपडेट किया जा सके। 

Related Posts