IGRAM IGNOU :IGNOU university ने पुरे भारत में डिस्टेंस एजुकेशन के छेत्र में क्रांति लाने में बड़ी भूमिका निभाई है जैसा की हम सभी जानते है यह दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है जिसका स्टूडेंट्स लाखो में है ,जिसमे आये दिन कुछ न कुछ स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना परता है
चाहे आपके एडमिशन हो ,चाहे असाइनमेंट मार्क्स को अपडेट करना है इग्नू यूनिवर्सिटी हर कदम में मदद करता है बावजूद इसके ज्यादातर स्टडी सेंटर की या मैनेजमेंट की गलती के कारण छात्रों को दिक्कत होता है
उदहारण – स्टडी सेंटर में असाइनमेंट को सबमिट करने के 45 -60 दिनों के अन्दर मार्क्स अपडेट हो जाता है मगर कभी कभी देखा जाता है की किसी स्टूडेंट्स का मार्क्स अपडेट होने में 6 महीना से भी ज्यादा लग जाता है जिस के कारण वो मास्टर डिग्री प्रोग्राम में दाखिला नहीं ले पाते है एवं उनका 6 महीना ख़राब हो जाता है
ऐसी स्थिति से निकलने के लिए आपको IGRAM IGNOU Portal में शिकायत करना होगा
IGRAM IGNOU क्या है ?
IGNOU IGRAM Portal शिकायत निवारण और प्रबंधन पोर्टल है जिसके माध्यम से छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है , आपने देखा होगा स्टडी सेंटर या रीजनल सेंटर में बार बार विजिट करने के बाद भी आपका काम नहीं होता है
डिस्टेंस एजुकेशन में लोग समय के बचत के लिए एडमिशन लेते है लेकिन अगर यहां भी हर कार्य देर से होगा तो छात्रों का क्या होगा उनकी कौन सुनेगा ?
IGRAM IGNOU portal university ने 2017 में बनाया जिसका मुख्य उद्देश्य है छात्रों के समस्या का समाधान करना जब भी कोई यूनिवर्सिटी अपने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे अच्छे कार्य करते है तो हम सभी को उनके कार्यों का सम्मान करना चाहिए।
नोट :यह पोर्टल सिर्फ इग्नू के पंजीकृत छात्रों के लिए उपलब्ध है
How to Complaint in IGNOU university with the help of IGRAM portal
2014 में मेरे एक सब्जेक्ट्स का असाइनमेंट का मार्क्स अपडेट नहीं हुआ था मुझे आज भी याद है मै Assignment Submission Slip लेकर 2 बार regional centre और 3 बार study centre में मैंने चक्कर लगाया तब जाकर मेरा मार्क्स अपडेट हुआ था मगर धन्यवाद IGNOU university का जिन्होंने अपने छात्रों के शिकायत के लिए यह पोर्टल बनाया।
1 यूनिवर्सिटी में शिकायत करने के लिए सबसे पहले IGNOU IGRAM Portal पे जाना होगा (https://igram.ignou.ac.in/)

2 शिकायत कैटेगरी को चुनना होगा

3 सब्जेक्ट्स को सेलेक्ट कीजिये
4 आपके बेसिक डिटेल्स को भरना है
5 अपने प्रश्न / शिकायत लिखिए

6 अगर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना हो तो वो भी कर सकते है
7 सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये
IGRAM IGNOU में ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते है
IGNOU Admission Status : इग्नू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद कभी कभी एडमिशन कन्फर्म होने में काफी समय लगता है किसी का डिस्क्रेपेन्सी (यह एक प्रकार का एरर है जो ज्यादातर तब आता है जब आपका डॉक्युमेन्ट्स में कोई प्रॉब्लम हो ) आ जाता है जो ठीक होने में काफी ज्यादा समय लग जाता है जिस से छात्रों में एक प्रकार का डर होने लगता है जैसे की “एडमिशन फीस पेमेंट करने के बाद मेरा एडमिशन तो कैंसिल नहीं होगा ना ”
अगर आपने भी इस यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला लिए है एंड एप्लीकेशन फॉर्म को कन्फर्म होने में काफी समय लग रहा है तो आप भी IGRAM IGNOU के मदद से अपने फॉर्म का स्टेटस कन्फर्म करवा सकते है
IGNOU Study material : अगर आपने भी कभी इग्नू में एडमिशन लिया है तो पता होगा की बुक्स आने में काफी ज्यादा समय लगता है जिसके कारण छात्रों को स्टडी करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है
अगर आप IGNOU IGRAM पोर्टल में स्टडी मटेरियल के ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो आपके पास 5 विकल्प मिलेगा जो निम्नलिखित है
1 Not received (एक भी बुक्स न मिलने पर )
2 In complete set (आधा अधूरा भेजने पर )
3 Wrong medium (आपका हिंदी विषय है और गलती से आपको इंग्लिश बुक्स मिल जाता है )
4 Wrong material received (आपने BAG में दाखिला लिया है और गलती से BCOMG का मटेरियल भेज देते है वो लोग )
5 E-study material link ( कुछ सब्जेक्ट्स का पीडीऍफ़ फाइल अगर आपको वेबसाइट पे नहीं मिल रहा है तो आप अनुरोध कर के मंगवा सकते है )
Assignment:
Submission (इस के माध्यम से आप पता कर सकते है की असाइनमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन सबमिट करना है )
Question paper (ज्यादातर देखा जाता है कि छात्र गलत प्रश्न पत्र डाउनलोड कर लेते है जिसके कारण उनका सबमिट नहीं हो पाता है )
Updation of marks (इसके सहायता से अपने मार्क्स की स्थिति जान सकते है )
Last date of assignment submission(कई बार देखा जाता है की असाइनमेंट जमा करने का अंतिम डेट छात्रों को पता नहीं होता है लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है आप इसकी मदद से पता कर सकते है )
How to track Marksheet & provisional certificate from IGRAM IGNOU
यूनिवर्सिटी में फाइनल रिजल्ट मिलने में छात्रों को थोड़ा सा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो निम्नलिखित है IGRAM IGNOU portal के माध्यम से अपने सारे सवालो का जवाब पा सकते है
non receiving of original marksheet and provisional certificate– मैंने बहुत से छात्रों को देखा है एग्जाम के बाद Grade card तो अपडेट हो गए है लेकिन marksheet और provisional certificate अभी तक नहीं मिला है पता है ऐसा क्यों होता है
जब भी आपका Grade card पूरा कंप्लीट हो जाता है उसके कुछ ही दिनों बाद यूनिवर्सिटी के तरफ से डाक्यूमेंट्स स्टूडेंट्स के एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दिया जाता है पर सवाल यह है की हमें मिलता क्यों नहीं है , प्राय देखा जाता है की यह पोस्टल डिपार्टमेंट का गलती के कारण आपका डॉक्यूमेंट वापस हेडक्वार्टर चला जाता है
इसलिए आपका ग्रेड कार्ड पूरी तरह से अपडेट हो जाने के बाद अपने पोस्ट ऑफिस में जा कर मुलाकात करते रहे या IGNOU IGRAM के मदद से tracking नंबर मांग ले एवं ऑनलाइन ट्रैक करते रहे।
IGNOU IGRAM helpline number
क्या आपको पता है आप ईमेल के माध्यम से भी university में अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है जैसे जैसे यूनिवर्सिटी में छात्रों का संख्या बढ़ता जाता है वैसे वैसे उनके प्रश्नो का संख्या भी बढ़ता जाता है इस लिए यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों के लिए एक ईमेल बनाया है जो निम्नलिखित है [email protected] SSC का अर्थ है Student Service Centre.
मेरा IGNOU IGRAM का अनुभव
पिछले साल मुझे एक छात्र ने फ़ोन किया था वो काफी परेशान था , वो अपनी मार्कशीट एवं प्रोविशनल सर्टिफिकेट का इंतजार पिछले 6 महीनो से कर रहा था , उसने हर तरह से प्रयास किया स्टडी सेंटर एवं रीजनल सेंटर में कॉल करने के बाद भी नहीं मिला
सबसे पहले मैंने उसके डिटेल्स लिए उसके बाद उसे IGNOU IGRAM पोर्टल पे एक रिक्वेस्ट डालने को कहा उसने ठीक वैसा ही किया 4 -5 दिनों में उसके पास रिप्लाई आया कृपया अपना पता लिख कर भेज दे , आपको जानकर मालूम होगा की 20 दिनों के अंदर ही उसके एड्रेस पे मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिल गया।
निष्कर्ष
रिजल्ट निकलने के बाद छात्रों के मन में बहुत ही ख़ुशी होती ही , ग्रेजुएट होने का ख़ुशी एक अलग ही है लेकिन उनका क्या जो ग्रेजुएशन करने के बाद मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते है लेनिक मार्कशीट अभी तक ना मिलने के कारण उनका एक सेशन ही पूरा छूट जाता है
अगर आप भी इग्नू यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार का दिक्कतों का सामना कर रहे है तो आप हमसे प्रश्न पूछ सकते है जिसका हम उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे , अगर आपको हमारा यह IGRAM IGNOU के बारे में पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि हम अपने वेबसाइट के माध्यम से उनके समस्याओं का समाधान कर सके।