क्या आप IGNOU university में एडमिशन लेने के लिए सोच रहे है या अपने पहले ही एडमिशन ले लिया है मगर कुछ जानकारी के अभाव में आगे बढ़ नहीं पा रहे है एवं आपको IGNOU helpline number का डिटेल्स नहीं मिल पा रहा है?
आज मै आपको इस विश्वविद्यालय के कुछ जरुरी contact number आपके साथ साझा करूँगा
IGNOU university पूरे विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय विश्वविद्यालय है यहाँ पर दूर दराज से छात्र अपने नामांकन करते है अभी तक 38 लाख से अधिक छात्रों ने अपना एडमिशन कराया है जो की एक बहुत ही बड़ा डाटा है
विश का सबसे बड़ा ओपन यूनिवर्सिटी होने का खिताब इसके पास है मगर जाने अनजाने में कुछ कुछ खामिया स्टडी सेंटर या रीजनल सेंटर या कहे छात्रों के द्वारा हो जाता है जिसका समाधान ढूंढने में कभी कभी ज्यादा वक़्त लग जाता है जैसे
1 एडमिशन : अपने एडमिशन कन्फर्मेशन की स्थिति जानने के लिए आप संपर्क कर सकते है
2 स्टडी मटेरियल: यह एक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण विषय है क्यूंकि सभी को पता है IGNOU study material घर पे आने में काफी वक़्त लगता है और तो और कभी कभी आधा अधूरा आता है जिसके वजह से छात्रों को पढाई करने में थोड़ा सा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस स्तिथि में IGNOU helpline number पे आप कॉल करके विवरण मांग सकते है
3 असाइनमेंट मार्क्स: Assignment marks अपडेट न होना से छात्रों को काफी दिक्कत होती है जैसे जब तक मार्क्स अपडेट नहीं हो जाता आपको रिजल्ट नहीं मिलेगा
4 टर्म एंड रिजल्ट : इग्नू का रिजल्ट एक बार में पूरी तरह से जल्दी अपडेट नहीं होता है यह धीरे धीरे कुछ दिनों का समय लेता है
5 मार्कशीट: बहुत बार देखा जाता है कि छात्रों ने 6 महीना पहले ही एग्जाम पास कर लिए है मगर वो अपने मार्कशीट का इंतजार कर रहे है
How to get IGNOU helpline number of Delhi

मैंने बहुत से छात्रों से सुना है उनका एक कुछ प्रश्न रहता है जैसे रीजनल सेंटर , स्टडी सेंटर या IGNOU customer care number में कॉल करने से कभी भी वो लोग फ़ोन नहीं उठाते है ऐसा क्यों है ?
इसका सटीक जवाब शायद मैं ना दे पाऊँगा क्यूँकि यूनिवर्सिटी के अफसर के ऊपर काम का काफी pressure रहता है कभी कभी तो उन्हें study centre का भी काम करना पड़ता हैं जैसे
मुझे याद है मेरे एक मित्र था उसका college कोलकाता में था लेकिन किन्हीं कारणों से वो बंद हो गया था जब वो अपने स्टडी सेंटर पर असाइनमेंट जमा करने के लिए गया तो उन्होंने कहा आपको रीजनल सेंटर में जा कर जमा करना होगा
जब वह रीजनल सेंटर में गया उसने देखा काफी ज्यादा छात्र लाइन में खड़े है अपने TMA जमा करने के लिए , वैसे तो TMA अपने college में जमा करवाना होता है
क्या आपको पता है university में सबका अलग अलग डिपार्टमेंट है जैसे admission department ,exam department ,project department इत्यादि सभी का अपना अलग IGNOU helpline number है नीचे मै आपको श्रेणी के अनुसार सबका डिटेल्स बताने जा रहा हु जिसके मदद से आप अपने समस्या का समाधान जल्द से जल्द सुलझा सकते है
Student Service Centre (SSC) 011-29572513, 29572514, 29572508, 29572505
Fresh Admission -011-29571301, 011-29571528, 011-29571302 ( नए एडमिशन कराने के पहले छात्रों के मन में काफी सवाल रहता है IGNOU admission helpline number से आप अपने सवाल पूछ सकते है )
Study Materials-011-29572008, 011-29572012, 011-29532013 (अगर किसी को अपने किताब से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप पूछ सकते है )
IGNOU helpline number of SED
Bachelors Programmes-011-29572211- (यहाँ से आप कोर्स के बारे में जानकारी ले सकते है जैसे BA/B.Sc./B.Com.)
Degree Certificate – 011-29572224, 011-29535438 (Degree Certificate के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते है )
Assignment Marks – 011-29571319, 011-29571325 (अगर आप अपने Assignment Marks का डिटेल्स जाना चाहते है तो इस नंबर पर कॉल कर सकते है )
Project number – 011-29571321, 011-29571324 (Project Marks का स्तिथि जाने के लिए )
Practical number 011-29572212 (Practical Marks के बारे में अधिक जानकारी के लिए है )
Exam Form, Admit card – 011-29572209, 011-29572202, 011-29532088 (Exam Form और Admit card का विवरण इस नंबर कॉल करके पता लगाया जा सकता है )
आशा करता हु ऊपर दिए गए IGNOU helpline number आपके लिए मदद का काम करेगा कोशिश कीजियेगा उनके ऑफिस के टाइम पे सम्पर्क करने का अन्यथा आपका समय बर्बाद होगा
IGNOU student support in easy steps
क्या आपको पता है इग्नू में आप घर बैठे ही अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है
जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा
1 IGNOU student helpline number: इसका उपयोग आप अपना समय बचाने के लिए कर सकते है जैसे कोई छोटी छोटी जानकारियों के लिए
2 IGRAM : इसका उपयोग तब करे जब आपको थोड़ा समस्या हो या कोई कंप्लेंट करना है इसमें कंप्लेंट करने पर कुछ दिनों का समय लग सकता है मैंने अपने पिछले पोस्ट में IGRAM के बारे में विस्तार से बताया है
3 RTI: यह सबसे आखिरी विकल्प है जिसके माध्यम से यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार का इनफार्मेशन मांग सकते है जैसे Assignment status , result dispatch details इत्यादि यह प्रोसेस करने लगभग 1 महीने का समय लगेगा अगर आपको जल्दी है तो IGNOU helpline number सबसे अच्छा विकल्प है
निष्कर्ष :
यूनिवर्सिटी हर कदम पे अपने छात्रों के साथ खड़ी रहती है इनका सपोर्ट सिस्टम काफी अच्छा है चाहे आप का समस्या कितना भी बड़ा क्यू न हो आपका शिकायत पे मैनेजमेंट तुरंत सुनवाई करता है अगर आप IGNOU toll free number पर संपर्क करते है तब आपका काम और भी आसान हो जाता है।
हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपने छात्रों को हमेशा अपडेट करते रहते है अगर आपको किसी भी प्रकार का इनफार्मेशन चाहिए तो आप हमसे संपर्क कर सकते है