१२वी पास करने के बाद बहुत से छात्र कॉलेज के साथ साथ अलग अलग फील्ड में नौकरी करने लगते है या कम्पटीशन की तैयारी करने लगते है मगर कुछ ही समय बाद उनको कुछ दिक्कतों का सामना करना पडता है जैसे पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाते है या कॉलेज में 70 % उपस्तिथि नहीं दे पाते है , ऐसे ज्यादातर छात्र अपने पढाई को बीच में ही छोड़ देते है क्यूंकि रेगुलर मोड में दोनों करना पॉसिबल नहीं हो हो पाता है
अगर मै आपसे कहु की आप अपने जॉब के साथ साथ ग्रेजुएशन कोर्स भी कर सकते है तो क्या आपको यकीन होगा?
अगर नहीं तो चलिए आगे हम इस पोस्ट में बताते है
शायद आप सभी ने IGNOU University का नाम सुना होगा? आज मै आपको इसके बारे में बताने वाला हु?
What is IGNOU university ?
IGNOU एक open university है जिसका पूरा नाम Indira Gandhi National Open University है जिसके माध्यम से हम घर बैठे विभिन्न प्रकार का कोर्स पूरा कर सकते है
इस यूनिवर्सिटी में निम्न प्रकार का कोर्स करवाया जाता है जैसे –
Certificate
Diploma
Graduation
Master’s इत्यादि
जितनी आसानी से IGNOU university में Admission मिल जाता है उतनी आसानी से शायद ही किसी और संस्थान में यह ऑप्शन अवेलेबल हो।
IGNOU open university का तात्पर्य क्या है : पिछले कुछ वर्षो में भारत में ओपन स्कूलिंग/ओपन यूनिवर्सिटी का प्रचलन काफी बढ़ गया है जिसका अर्थ यह हुआ की हम बिना स्कूल/कॉलेज में क्लास किये घर बैठे पढाई कर सकते है
आज हमारे देश के हर तरह के छात्र दुर शिक्षा संस्थान के माध्यम से पढ़ाई कर रहे है
What is the difference between IGNOU university and state university
इग्नू यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लास नहीं होता है
स्टेट यूनिवर्सिटी में रोजाना क्लास करना होता है
इग्नू यूनिवर्सिटी का ब्रांच पुरे भारत में फैला है
स्टेट यूनिवर्सिटी का ब्रांच सिर्फ अपने राज्य में ही सीमित है
इसमें हर तरह के कोर्स होते है
इसमें कुछ लिमिटेड कोर्स ही होते है
IGNOU the people’s university का उद्देश्य
डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स को हर घर तक पहुंचाना
समाज के किसी भी वर्ग किसी भी धर्म के छात्रों को पढ़ने का मौका देना
जरुरत के हिसाब से छात्रों को उनके सुविधा अनुसार कोर्स प्रदान करना
IGNOU university distance education में एक नई क्रांति लेकर आई
मुझे आज भी याद है जब मैंने अपनी IGNOU graduation courses में एडमिशन करवाया था , उस वक़्त ऑफलाइन अड्मिशन होता था स्टडी सेंटर या रीजनल सेंटर से प्रॉस्पेक्टस मिलता था जिसके अंदर एप्लीकेशन फॉर्म मिलता था उस फॉर्म को भरने के बाद बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनाकर रीजनल सेंटर भेजना पड़ता था उस वक़्त ऑफलाइन एडमिशन होने के कारण एप्लीकेशन कन्फर्म होने में काफी ज्यादा वक़्त लगता था, मगर धन्यवाद् IGNOU university का जिसके माध्यम से आज हम घर बैठे एडमिशन करवा सकते है जिसके लिए हमे भीड़ में फॉर्म लाने कर जरुरत नहीं है|
Top 10 features of IGNOU university

1 विश्व का सबसे बड़ा ओपन यूनिवर्सिटी है:
क्या आपको पता है IGNOU University में अभी तक 3,852,649 छात्रों ने दाखिला कराया है ,जिस से यह साबित होता है की यह अपने आप में एक बहुत ही बड़ा यूनिवर्सिटी है , इग्नू में 270 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध है जो शायद दूसरे ओपन यूनिवर्सिटी के सोच से भी ज्यादा ,जो लोग किस कार्य में व्यस्त रहते है अथवा रोजाना कॉलेज नहीं जाना चाहते है , उनके लिए यह वरदान से काम नहीं है
2 सबसे कम कीमत पर कोर्स उपलब्ध है :
इस यूनिवर्सिटी में हर एक कोर्स का फीस बहुत कम है क्योंकि यह केंद्र सरकार के तहत है इसके कोर्स फीस को इस तरीके से लागू किआ गया है जिससे हर तरह के स्टूडेंट्स को फीस देने में कोई कठिनाई न आये , इसके प्रोग्राम फीस को हम सेमेस्टर या सालाना भुगतान कर सकते है
3 भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है
IGNOU University का स्थापना 1985 संसद द्वारा हुआ है
4 ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन बुक्स भी उपलब्ध है
5 IGNOU university exam : साल में दो बार परीक्षा का आयोजन होता है
IGNOU University में एग्जाम साल में २ बार होता है पहले जून दूसरा दिसंबर सेशन में
जून एग्जाम का फॉर्म मार्च में सबमिट करना पड़ता है वही दिसंबर एग्जाम के लिए सितम्बर में फॉर्म सबमिट करना होता है
एग्जाम में बैठने से पहले आपको एग्जामिनेशन फॉर्म सबमिट करना होगा क्या आपको पता है पुरे भारत में आप कही भी अपना अपना एग्जाम सेंटर चुन सकते है
यह सबसे ज्यादा फ़ायदा उन्हें होता है जो किसी काम के सिलसिले में दूसरे राज्यों में रहते है ,
मान लीजिये अगर आप आर्मी में जॉब करते है आपका घर कोलकाता में है मगर आपका पोस्टिंग दिल्ली या किसी और राज्य में है तब आप चाहे तो कलकत्ता ना आकर नजदीक के किसी एग्जाम सेंटर में एग्जाम दे सकते है
एग्जाम देने के लिए आपको 200 रुपये हर सब्जेक्ट्स का पेमेंट करना होगा
6 IGNOU management courses भी उपलब्ध है:
जब भी हम IGNOU में मैनेजमेंट कोर्स के बारे में बात करते है सबसे पहले MBA कोर्स का नाम आता है , आप अगर MBA किसी प्राइवेट कॉलेज से करेंगे तो इसका फीस काफी ज्यादा आता है जो हर कोई इसका खर्च वहन नहीं कर सकता है इसलिए अगर आप कम खर्च में MBA करने के बारे में सोच रहे है तो IGNOU से अच्छा कोई और नहीं है
कुछ सालो पहले इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता था उसके बाद ही प्रवेश मिलता था मगर मैनेजमेंट ने अपने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है जो बिना एंट्रेंस के आप डायरेक्ट एडमिशन करा सकते है
7 शॉर्ट टर्म कोर्स:
ज्यादातर शॉर्ट टर्म कोर्स 6 महीने का होता है जो स्टूडेंट्स के लिए काफी लाभदायक होता है CFN : CERTIFICATE IN FOOD AND NUTRITION कोर्स काफी पॉपुलर है जिसमे हर साल हजारों छात्र लेते है
8 IGNOU – Scholarships and Reimbursement for SC/ST students
यूनिवर्सिटी ने SC /ST छात्रों के लिए फीस में कुछ रियायत देता है जो की निम्लिखित है
जिन छात्रों का सालाना आय 250000 से कम है तो इसका लाभ आसानी से ले सकते है जिसके लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा
1 आपके पास जाति प्रमाण पत्र का वैध दस्तावेज होना होगा
2 आय का सर्टिफिकेट होना होगा जो किसी मान्यता प्राप्त जगह से बनाई गई हो
9 डिजिटल आइडेंटिटी कार्ड : एडमिशन कन्फर्म होने के बाद यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट्स को डिजिटल पहचान पत्र प्रदान करता है जिसके द्वारा आप अपने कॉलेज में एंटर कर सकते है
10 IGNOU university courses
इग्नू यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन न्यूनतम 3 सालो का होता है एंड अधिकतम 6 साल तक पूरा कर सकते है
- BAG
- BCOMG
- BSCG
- BSWG
- BTS
BAG प्रोग्राम यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ज्यादातर छात्र इस कोर्स को ही करना पसंद करते है
ऊपर मैंने आपको IGNOU University के फायदे के बारे में बताया है अब आपको इस यूनिवर्सिटी में होने वाले प्रॉब्लम के बारे में बताऊंगा
Disadvantages of IGNOU university
- Study material / Books :एडमिशन के बाद स्टूडेंट्स को काफी दिनों तक इंतजार करना पड़ता है , कभी कभी तो उन्हें मिलता ही नहीं है जिसके कारन छात्रों को सिलेबस पूरा करने में काफी वक़्त लगता है
- असाइनमेंट का मार्क्स अपडेट होने में काफी समय लगता है
- रिजल्ट ज्यादातर एक दो करके अपडेट होता है जिसमें काफी दिन का समय लगता है
- एग्जाम कम्पलीट होने के बाद रिजल्ट डाक के द्वारा आता है जो कभी कभी पोस्टल डिपार्टमेंट का गलती के कारण स्टूडेंट को नहीं मिल पाता है और यह वापस हेडक्वार्टर चला जाता है
- हेल्पलाइन नंबर में बार बार फ़ोन करने के बाद भी जल्दी कोई सुनवाई नहीं होता है
- कुछ स्टडी सेंटर है जो क्लास बहुत कम ही करवाते है जिस से छात्रों को कोई प्रश्न का उतर ढूंढने में किसी और पर निर्भर रहना पड़ता है
IGNOU university का value क्या है ?
इग्नू यूनिवर्सिटी विश्व का सबसे बड़ा ओपन यूनिवर्सिटी है जो भारत सरकार के अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के अंतर्गत आता है , इसका सर्टिफिकेट सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मान्यता है इस यूनिवर्सिटी का नाम हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के नाम पर रखा गया है
IGNOU university Delhi भारत का पहला ओपन यूनिवर्सिटी है जिसे NAAC के द्वारा A++ का ग्रेड मिला है जिस से यह पता चलता है की इसका महत्व कितना है
IGNOU में online admission लेने के बाद आगे क्या करना है ?
IGNOU ID card:
एडमिशन कन्फर्म होने के तुरंत बाद ही आप स्टूडेंट डैशबोर्ड पर लॉगिन करके ID card को प्रिंट करवा सकते है यह एक ऐसा डाक्यूमेंट्स है जिससे यह दर्शाता है की आप इस यूनिवर्सिटी के छात्र है यह आपको हर तरह से हेल्प करेगा जब भी आप स्टडी सेंटर या रीजनल सेंटर में विजिट करेंगे .
How to get IGNOU study material:
IGNOU University में एडमिशन लेने के बाद किताब आने ज्यादा वक़्त लगता है जिसके लिए एक उपाय है आप चाहे तो अपने बुक्स को पीडीऍफ़ में EGYANKOSH डिजिटल लाइब्रेरी से डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है
How to make assignment: असाइनमेंट जिसे (सत्रीय कार्य )कहते है यह एक सबसे जरूरी कार्य है जिसे हर साल पूरा करना होता है , असाइनमेंट एक प्रकार का प्रोजेक्ट होता है जिसमें 30 % मार्क्स मिलता है जैसे -Bevae181 एक सब्जेक्ट्स है जिसका असाइनमेंट का पूरा मार्क्स 100 होता है मान लीजिये आपको 100 में से 80 मार्क्स मिलते है तो इसका 30 % 24 होता है।
यह हर साल आपको अपने अध्ययन केंद्र में जमा करना होता है इसको जमा किए बिना आपका रिजल्ट अधूरा रहता है
IGNOU study centre क्या है एवं इसका उपयोग क्यों होता है ?
स्टडी सेंटर अर्थात अध्ययन केंद्र का मतलब सरल भाषा में यह एक कॉलेज होता है जिसके माध्यम से आप चाहे तो अपनी क्लास को अटेंड कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लगता है
एडमिशन करने के वक़्त यूनिवर्सिटी हमे विकल्प देता है स्टडी सेंटर का चयन हम उस्वक़्त करते है
सुझाव
याद रखियेगा जब भी आप IGNOU university में स्टडी सेंटर का चुनाव करे तो अपने घर से नजदीक ही सेलेक्ट करे जिस से अगर आपको कभी भी असाइनमेंट सबमिट करने के लिए जाना पड़े तो ज्यादा दूर न हो ,
बहुत से स्टडी सेंटर ऐसे होते है जिसमे कुछ स्पेशल प्रकार के कोर्स उपलब्ध नहीं होते है जैस की अगर आप इग्नू साइकोलॉजी या विज्ञान लेकर पढ़ना चाहते है है तो इसके लिए बोहोत ही सिमित स्टडी सेंटर उपलब्ध है क्यूंकि यह कोर्स में प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स आते है जिसके लिए लैब के बिना संभव नहीं है।