NIOS Admission status

How to check NIOS admission status 2022-23 ?

हाल ही में NIOS board ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर October 2023 एग्जाम के लिए एडमिशन आरम्भ कर दिया है , और जिन्होंने अप्रैल 2023 के लिए एडमिशन कराया था वह अपने NIOS Admission status 2022-23  का इन्तजार कर रहे है 

NIOS board ने 2018 में एक नया admission portal बनाया है जिसके मदद से छात्र घर बैठे अपना दाखिला ले सकते है जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का हार्ड कॉपी documents रीजनल सेंटर में नहीं भेजना होता है 

पहले का पोर्टल में एप्लीकेशन करने के बाद छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करवाकर RC ऑफिस भेजना पड़ता था जिसमें काफी ज्यादा समय लगता था मगर धन्यवाद मैनेजमेंट का जिन्होंने इतना मॉडर्न dashboard बनाया यह पोर्टल पूरी तरह से user friendly है 

How to check NIOS Admission status 2023 ?

NIOS Admission status check by reference no क्या यह संभव है बिल्कुल पॉसिबल है 

application status check करने के लिए आपको निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना होगा 

email या reference number valid हो 

सबसे पहले आपको एडमिशन स्टेटस मेनू में जाना होगा 

उसके बाद आप अपना ईमेल या reference number दर्ज कर के आप अपना  NIOS Admission status check कर सकते है 

अगर आपके dashboard पर किसी प्रकार का कोई comment है तो ध्याना पूर्वक पढ़ कर उसका समाधान करे 

मैंने कई बार देखा है छात्र अपने  NIOS Admission check करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करते है  एवं अप्रूवल पाने के लिए कई महीनों तक इंतजार करते है मगर किसी कारण कन्फर्म नहीं हो पाता है वह हर तरह की कोशिश करते है मगर कोई काम नहीं आता है हर बार उनके dashboard पर कोई न कोई प्रॉब्लम दिखता ही है 

अगर आपका भी NIOS 12th या 10th का admission status confirm नहीं हो रहा है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है हम अपनी तरफ से आपको पूरा सहयोग करेंगे

Fact about NIOS online admission status 2022-23

Documents verification is in progress: यह सबसे ज्यादा दिखाई देने वाला वाक्य है इसका अर्थ होता है आपका फॉर्म वेरिफिकेशन प्रोसेस में है एवं कन्फर्म होने में वक़्त लगता है 

Document Required : आपने जो डाक्यूमेंट्स अपलोड किआ है उसमें कुछ कमी है दोबारा आपको ऑनलाइन जमा करना होगा 

signature was not uploaded: आपका हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया हुआ है 

upload your document in .jpg/.png/. format only: बहुत बार देखा जाता है की छात्र जब एडमिशन लेता है उस वक़्त वह अपना डॉक्यूमेंट को गलत फॉर्मेट में अपलोड कर देते है इस लिए जब भी आप एडमिशन करवाए अपना डॉक्युमनेट्स jpg फॉर्मेट में रखे 

Upload your complete AADHAR including address details.: यह सबसे आम समस्या है छात्र अपने आधार कार्ड का पूरा फोटो नहीं सबमिट करते है जिसके कारण उनका NIOS admission status confirm नहीं होता है 

Submission Pending: अगर आपने फॉर्म को पूरी तरह से भर लिया है एवं पेमेंट आपने नहीं किया है तो आपको आपके डैशबोर्ड पर Submission Pending दिखाई देगा। 

Mismatch of your address proof: कई बार देखा जाता है छात्र अपने आधार कार्ड में जो पता दर्ज है उससे अलग पता एडमिशन फॉर्म में सबमिट कर देते है जिसके कारण उनके dashboard पर error आ जाता है 

Your uploaded Birth Certificate has tampered,  send your original Birth Certificate to RC : अगर आपने अपने birth certificate के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ किया है तब आपको यह समस्या आता है जैसे की उसका साल को बदलना , नाम को बदलना इत्यादि 

NIOS admission pending

NIOS admission status not confirmed

Admission form भरने के बाद कुछ गलतियां है जो बहुत से स्टूडेंट्स करते है जैसे वह अपना NIOS online admission status रोजाना चेक नहीं करते है है जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पडता है 

(1 ) online form जमा देने के बाद वो सोचते है की उनका एडमिशन कन्फर्म हो गया है मगर यह गलत है क्योंकि अपने सिर्फ फॉर्म सबमिट किया है बोर्ड के तरफ से वेरीफाई नहीं किया गया है जब तक आपका enrollment number generate नहीं होता है तब तक आपका स्टेटस कन्फर्म नहीं होता है 

(2) जब भी बोर्ड के तरफ से डैशबोर्ड पर कोई comment आता है तो छात्र इसे अनदेखा कर देते है जिसके कारण submission pending दिखता है और तो और approve भी नहीं होता है 

(3) कुछ स्टूडेंट्स को तो मैंने देखा है जिनका डाक्यूमेंट्स में error आता है तो वो उससे ठीक नहीं करते है एवं documents upload का last date  निकल जाता है और जिसके कारण एक session ख़राब हो जाता है

NIOS admission status reject:

NIOS board में अगर आपका एडमिशन एक बार reject हो जाता है तो आप का दोबारा कन्फर्म नहीं होता है एवं आप exam भी नहीं दे पायेंग। 

ज्यादातर देखा जाता है लोग उम्र कम करवाने के चक्कर में फर्जी डॉक्यूमेंट सबमिट कर देते है जिसके कारण एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है शायद वो यह नहीं जानते है की इस बोर्ड ,में डाक्यूमेंट्स को काफी बारीकी से जांचा जाता है उसके बाद ही आपको अप्रूवल मिलता है 

एवं admission reject होने के बाद आपको fees का रिफंड भी नहीं मिलता है 

NIOS admission status record

क्या आपको पता है पिछले 2021- 2022 सेशन का डाटा अगर हम देखेंगे तो पाएंगे की 409791 छात्रों ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन पेमेंट किया था ,398968 छात्रों का एडमिशन Approved हुआ था 1697 का pending एवं 1064 application reject हुआ था 
Note :यह डाटा हमने ऑफिसियल वेबसाइट से संग्रह किया है

निष्कर्ष

हम पिछले कई सालो से छात्रों का हेल्प करते है जैसे उनका admission guidance ,assignment ,practical ,tuition इत्यादि 

how to check admission status in NIOS जैसा की हम सभी जानते है status confirm होने में थोड़ा सा वक़्त लगता है इस लिए छात्रों को परेशान होने की जरुरत नहीं है वैसे तो एडमिशन कितने दिनों में कन्फर्म होगा यह किसी को भी नहीं पता होता है NIOS के अधिकारी को छोड़ कर , मगर फिर भी ज्यादातर देखा जाता है की 2-3 महीनो के अंदर confirmation आ जाता है। 

जब तक आपके admission portal पर कोई error नहीं आ रहा तब तक आप समझ लीजिये की आपका कोई भी गलती नहीं है 

Related Posts